Monday 21 November 2011

प्रकृति और नारी

मैं हवा हूँ ,मुझे बाँध सके कोई 
इतनी बिसात कहाँ है किसी में 
बाँधने वाले को भी साथ उड़ा कर ले
ले जा  सकती    हूँ  मैं  .......

दहकती  ज्वाला हूँ   मैं......
मेरा   सम्मान करने वाले
मुझ    से   जीवन  पाते  है
बाकि सब मेरी धधकती लपटों 
 में जल कर खो  जाते   है  ...

कल कल कर बहता नीर भी मैं  हूँ
चाहूँ तो प्यास बुझा  दूँ ,जग की
चाहूँ  तो सब को  बहा  ले  जाऊं  
जीवन और मृत्य ,मेरे ही पहलु है



धैर्य   से   टिकी    धरा   हूँ   मैं 
तुम्हारे हर   कर्म को,  व्यवहार को  
चुपचाप  सहती हूँ ,शांत     रह  कर
पर मेरी जरा सी कसमसाहट 
तुम्हारे  मन  और जीवन में 
भूचाल भी    ला  सकती   है  

अपनी   विशालता   में   सब    को 
समेटे ,आकाश हूँ, सब पर स्नेह -जल
बरसा कर नव-जीवन का संचार करूँ
अत्याचार  अधिक  बढ़े   तो  ,प्रकोपित
बिजलियाँ   गिरा, विनाश   भी  करूँ 

मेरा नाम प्रकृति है या नारी, ये आप ही
निर्णय कीजिये ,हम जुड़वाँ बहनों सी ही 
तो है ,बहुत अधिक अंतर नहीं होगा शायद 
हम दोनों में ,क्या  ख्याल  है इस बारे में ??








  

10 comments:

  1. Bahot hi khubsurat hai ye kavita, Avantiji. Dhanyawad.

    ReplyDelete
  2. वाह बहुत सुन्दर तुलना की है आपने....
    बधाई.

    ReplyDelete
  3. बहुत ही सुन्दर !

    ReplyDelete
  4. दोनों ही एक-सी हैं और दोनों के बिना इस दुनिया में जीवन असंभव है।

    ReplyDelete
  5. "गीत अंतरात्मा के" को अपनाने के लिए आप सब का बहुत बहुत शुक्रिया ........:)

    ReplyDelete





  6. आदरणीया अवंती सिंह जी
    सस्नेहाभिवादन !


    दहकती ज्वाला हूं मैं......
    मेरा सम्मान करने वाले
    मुझ से जीवन पाते है
    बाकी सब मेरी धधकती लपटों
    में जल कर खो जाते है ...

    कल कल कर बहता नीर भी मैं हूं
    चाहूं तो प्यास बुझा दूं ,जग की
    चाहूं तो सब को बहा ले जाऊं
    जीवन और मृत्य ,मेरे ही पहलु है

    वाह वाऽऽह्… ! प्रकृति और नारी का अच्छा चित्रण किया है आपने…
    सुंदर कविता के लिए बधाई !

    मंगलकामनाओं सहित…
    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete
  7. मेरा सम्मान करने वाले
    मुझ से जीवन पाते है
    बाकि सब मेरी धधकती लपटों
    में जल कर खो जाते है ...

    क्या खूब कहा है... और सच कहा है... जमाने को यह समझना होगा...

    ReplyDelete
  8. मेरा सम्मान करने वाले
    मुझ से जीवन पाते है
    बाकि सब मेरी धधकती लपटों
    में जल कर खो जाते है ...
    वाह बेहतरीन

    ReplyDelete