मरुआ
ये एक पौधा होता है जो तुलसी से काफी मिलता जुलता होता है इस में अनंत गुण होते है पर अभी सिर्फ इस के एक गुण के बारे में बात करते है,ये जहां भी लगा होता है आस पास के लोगों को डेंगू और मलेरिया होने का खतरा नहीं रहता इस की खुशबु से इन बिमारियों के मच्छर भाग जाते है सामान्य मच्छर तो रहेगे पर बीमारी फ़ैलाने वाले मच्छर नहीं आयेगे , इन बिमारियों के आने से पहले ही अपने घर के आस पास इस पौधे को अवश्य लगाये ,एक बार पौधा लगा लिया तो इस के इतने बीज हो जाते है के आप अपने सब मित्रों को इस के बीज वितरित कर सकते हैया फिर मेरी तरह उन बीजों को गमलों में डाल दें ,कुछ ही दिन में पौधे निकल आते है ,फिर उन पौधों को उपहार में दें अपने मित्रों को ,सच जानिए बड़ी ख़ुशी मिलती है
बहुत उपयोगी जानकारी.
ReplyDeleteउपयोगी जानकारी
ReplyDeleteअच्छी जानकारी............
ReplyDeleteपौधा देखा हुआ है.....लगा भी कि तुलसी की तरह है ..मगर ये विस्तृत जानकारी आपसे पायी.
शुक्रिया.
मरुआ के बारे में उपयोगी जानकारी हेतु आभार.........
ReplyDeleteउपयोगी जानकारी.
ReplyDeleteअच्छी जानकारी दी है आपने ...
ReplyDeleteबहुत ही उपयोगी..
ReplyDeleteआज के समय में जरुरी जानकारी... इसके लिए आपका शुक्रिया....
ReplyDeleteआपने बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दी है |
ReplyDeleteआशा
धन्यवाद अवन्तिजी ...आजकल के मौसम के लिए तो बहुत ही उपयोगी जानकारी दे आपने .....
ReplyDeleteमेरे विचार से अवंतिका जी आप उसी मरुवे की बात कर रही हैं जिसकी पत्तियों से बहुत स्वादिष्ट और गुणकारी चटनी भी बनती है जब मैं छोटी थी तब हमारे घर में यह पेड़ था आज भी मैं उसकी खुशबु और चटनी का स्वाद भूल नहीं पाई हूँ |
ReplyDeleteजी आप ने सही पहचाना ये वही है ,मुझे भी इसकी खुशबु काफी पसंद है मैं इस की कुछ पत्तियां रोजाना चबा लेती हूँ
Delete