Tuesday, 17 April 2012

 
आज कल काफी लोगों को नज़र का चश्मा लग जाता है आँखों की उचित देख भाल से आप चश्मे से बच सकते है यदि चश्मा लग ही गया है तो नम्बर आगे न बढ़े इस के लिए कुछ उपाय 



मुलेठी का एक टुकड़ा एक गिलास पानी में भिगोकर रखें और उस पानी को पीते रहे पानी खत्म होने पर उस में और पानी भर दें एक लकड़ी का टुकड़ा सारा दिन इस्तेमाल हो जायेगा रात को उसे फेंक दें



दोनों पाँव के अंगूठों में सरसों के तेल से नियमित मालिश करें !

खाना खाने के तुरंत बाद आखें अवश्य धोये !

बाज़ार में आई वाश करने का एक छोटा सा बर्तन मिलता है {चित्र में देखे ) सुबह और रात को सोते वक्त इस में पानी भरके अपनी आँखों पर इस प्रकार लगायें के आप की आँखों में पानी भर जाये ,१ मिनट   तक अपनी आँखे पानी के सम्पर्क में रहने दें और उन्हें खोलें और बंद करें यदि हम इस विधि का रोजाना उपयोग करें तो ताउम्र हमे चश्मा नहीं लगेगा और यदि लग गया है तो नम्बर नहीं बढ़ेगा

13 comments:

  1. जानकारी उतनी ही अनमोल है जितनी की 'आँखें' ..
    kalamdaan

    ReplyDelete
  2. अनमोल जानकारी

    ReplyDelete
  3. बहुत बढ़िया जानकारी...............
    आज से ही सभी नुस्खे फोलो करती हूँ...............
    कवितायें लिख लिख कर, पढ़ पढ़ कर यूँ भी लगता है कमज़ोर हो रही हैं आँखें....
    बहुत शुक्रिया अवंति जी.

    अनु

    ReplyDelete
  4. लाजवाब कांक्री डी है आपने ...शुक्रिया ...

    ReplyDelete
  5. कृपया जानकारी दी पढ़ें ...

    ReplyDelete
  6. बहुत ही उपयोगी जानकारी ।

    ReplyDelete
  7. क्या नुस्खे बताये हैं. जरूर आजमाकर देखा जायेगा.

    ReplyDelete
  8. यह गिलास उपयोगी लगता है।

    ReplyDelete
  9. बहुत सुंदर जानकारी, Thanks......

    ReplyDelete
  10. BAHUT HI UPYOGI JANKARI MILI AWANTI JI ....BAHUT BAHUT ABHAR.

    ReplyDelete
  11. उपयोगी जानकारी

    ReplyDelete