Saturday, 25 February 2012

गौ रक्षा सिर्फ हिन्दुओं की जिम्मेदारी नहीं ये सभी भारतियों की जिम्मेदारी है ,गौ हमारी माँ होने के साथ ही हमारे पर्यावरण के लिए ,लोगों के स्वास्थ से लिए भी बहुत महत्व रखती है ,खेती में भी उस के गोबर का और मूत्र का बहुत ज्यादा महत्व है,क्या आप इस विषय से खुद को जुदा पाते है या जोड़ना चाहते है ??गौ सेवा  रक्षा मंच पर राजेंद्र जी की एक पोस्ट पढ़ी (केंद्र सरकार ने बारहवें पंचवर्षीय योजना के तहत गौमाता के मांस के निर्यात में लगे प्रतिबंध को हटाने, नए और आधुनिक कतलखाने स्थापित करने , गोवंश के मांस के खुले एक्सपोर्ट की अनुमति लेने, भारत को मांस निर्यात में विश्व का सबसे बड़ा देश बनाने का घटिय और नीच षड़यंत्र रचा गया है) क्या अभी भी वो वक्त नहीं आया है के हमे इस विषय पर एक होकर गम्भीरता से विचार करना चाहिए ,क्या फेसबुक और ब्लॉग पर हम कुछ लुभावनी कवितायेँ ही लिख और पढ़कर सकते है , या इस विषय में लिखे गए लेख की तारीफ़ भर कर देना ही काफी है ,हम ये क्यूँ नहीं कह पाते के हम साथ है इस विषय में और जमीनी स्तर पर कुछ करना चाहते है, कुछ भी करने की सामर्थ क्या हम में नहीं?खुद के कर्तव्य से नज़रें चुराते रहेगे ,आखिर कब तक ??

7 comments:

  1. गो रक्षा पर आपकी प्रस्तुति अच्छी लगी । मेरे पोस्ट "भगवती चरण वर्मा" पर आपका इंतजार रहेगा । धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  2. भारतीय संस्कृति का एक स्तम्भ ढहाने की तैयारी है..

    ReplyDelete
  3. जी यह तो बड़ी चिंताजनक स्थिति लगती है।

    ReplyDelete
  4. गो रक्षा पर आपकी प्रस्तुति अच्छी लगी

    ReplyDelete
  5. आपके विचार प्रसंसनीय हैं

    ReplyDelete
  6. गौ - रक्षा का यह कदम बहूत सराहनिय है

    ReplyDelete
  7. गौ-रक्षा के बारे में बहुत अच्छी जानकारी!...

    ReplyDelete