कई दिन पुरानी एक खबर पढ़ कर ख़ुशी हुई....खबर इस प्रकार थी....हरियाणा के मेवात में गौ हत्या रोकने के अभियान के अंतर्गत मुस्लिम समुदाय द्वारा 'संकल्प इण्डिया' के सहयोग से १५० ,००० गाय पाली जा रही है .........
कितना सराहनीय कार्य है ये हमे उन सब मुस्लिम भाइयों का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहिए .....
तथा अन्य मुस्लिम भाइयों से भी अपील करनी चाहिए के आप हमारे साथी/मित्र और एक ही देश के वासी होने के नाते हमारी माँ (गौ माता) को अपनी माँ की नज़र से देखे ,यदि ऐसा न कर पाए तो ये ही सोच ले के ये मेरे किसी हिन्दू मित्र की माँ के समान है ,तो फिर आप कभी गौ मॉस का सेवन नहीं कर पायेगे .... आप से करबद्ध विनती .....हमारी माँ के प्रति अपनी संवेदनाये जगाए ..........http://gauvanshrakshamanch.blogspot.com/