मरुआ
ये एक पौधा होता है जो तुलसी से काफी मिलता जुलता होता है इस में अनंत गुण होते है पर अभी सिर्फ इस के एक गुण के बारे में बात करते है,ये जहां भी लगा होता है आस पास के लोगों को डेंगू और मलेरिया होने का खतरा नहीं रहता इस की खुशबु से इन बिमारियों के मच्छर भाग जाते है सामान्य मच्छर तो रहेगे पर बीमारी फ़ैलाने वाले मच्छर नहीं आयेगे , इन बिमारियों के आने से पहले ही अपने घर के आस पास इस पौधे को अवश्य लगाये ,एक बार पौधा लगा लिया तो इस के इतने बीज हो जाते है के आप अपने सब मित्रों को इस के बीज वितरित कर सकते हैया फिर मेरी तरह उन बीजों को गमलों में डाल दें ,कुछ ही दिन में पौधे निकल आते है ,फिर उन पौधों को उपहार में दें अपने मित्रों को ,सच जानिए बड़ी ख़ुशी मिलती है