Saturday 21 April 2012

मरुआ




मरुआ 
ये एक पौधा होता है जो तुलसी से काफी मिलता जुलता होता है इस में अनंत गुण होते है पर अभी सिर्फ इस के एक गुण के बारे में बात करते है,ये जहां भी लगा होता है आस पास के लोगों को डेंगू और मलेरिया होने का खतरा नहीं रहता इस की खुशबु से इन बिमारियों के मच्छर भाग जाते है सामान्य मच्छर तो रहेगे पर बीमारी फ़ैलाने वाले मच्छर नहीं आयेगे , इन बिमारियों के आने से पहले ही अपने घर के आस पास इस पौधे को अवश्य लगाये ,एक बार पौधा लगा लिया तो इस के इतने बीज हो जाते है के आप अपने सब मित्रों को इस के बीज वितरित कर सकते हैया फिर मेरी तरह उन बीजों को गमलों  में डाल दें ,कुछ ही दिन में पौधे निकल आते है ,फिर उन पौधों को उपहार में दें अपने मित्रों को ,सच जानिए बड़ी ख़ुशी मिलती है