दिल से ........
हमेशा सुनती आई हूँ के बेटियों को लोग नहीं चाहते ,उन्हें कोख में ही मार देने के प्रयास किये जाते है
पर इस मामले में मैं खुशकिस्मतों हूँ ,मुझ से बड़े मेरे दो भाई थे और मेरी मम्मी की इच्छा थी की उन को अब एक बेटी भी हो ,वे दिन रात इश्वर से प्रार्थना किया करती थी एक बेटी के लिए,मेरे जन्म पर खुशियाँ मनाई गयी और मुझे हमेशा ही दोनों भाइयों से अधिक प्यार मिला ,मुझे गर्व है अपनी माँ पर जिन्होंने बेटी के लिए दुआए मांगी और मुझे हमेशा खूब प्यार दिया।......
================================================================
अवन्ती सिंह