तुम जो कहना चाहो वो मेरे लब पे पहले आता है
हमारे विचारो का मेल मुझे बहुत भाता है
कितने लोगों का दिल इस तरह मिल पाता है?
तुम से जुदाई का ख्याल भी मुझे सताता है
तुम्हारी आँखों में , मेरे लिए जब प्यार झिलमिलाता है
लगे ऐसा के जैसे चाँद को देख कर ,चकोर कोई कसमसाता है
कभी , कहीं जब कोई प्रीत के गीत गुनगुनाता है
लगे के हमारी दास्ताँ दुनिया को वो सुनाता है
हमारे विचारो का मेल मुझे बहुत भाता है
तुम्हारी आँखों में , मेरे लिए जब प्यार झिलमिलाता है
लगे ऐसा के जैसे चाँद को देख कर ,चकोर कोई कसमसाता है
कभी , कहीं जब कोई प्रीत के गीत गुनगुनाता है
लगे के हमारी दास्ताँ दुनिया को वो सुनाता है
तुम जो कहना चाहो वो मेरे लब पे पहले आता है
No comments:
Post a Comment