Sunday, 22 January 2012

ऐ जिंदगी

अभी  तीर और चला ऐ जिंदगी 
अभी   सांस   मेरी   थमी   नहीं 

लडखडा तो गए है कदम मगर 
अभी  पाँव  ने छोड़ी जमी नहीं

अभी मेरी पीठ में, खंज़र कुछ 
और समा   सकते है,  ना  रुक 

कहर  और   बरपा  ऐ जिंदगी 
मुझ में हौसलों की  कमी नहीं 

(अवन्ती सिंह)


39 comments:

  1. बढ़िया प्रस्तुति...
    आपके इस सुन्दर प्रविष्टि की चर्चा कल दिनांक 23-01-2012 को सोमवारीय चर्चामंच पर भी होगी। सूचनार्थ

    ReplyDelete
  2. एक बार फिर हम पर तेज़ाब डाला गया

    एक बार फिर

    हम पर

    तेज़ाब डाला गया

    हम पर

    लांछन लगाया गया

    हमारे चेहरे को

    झुलसाया गया

    चेहरे पर चेहरा चढ़ा

    बताया गया

    उन्होंने भी किया

    जो अब तक सबने किया

    वही समझा जो

    अब तक सबने समझा

    कसूर उनका नहीं

    हमारी किस्मत का है

    पहले से झुलसे चेहरे को

    छुपा कर रखने का

    गुनाह जो करते हैं

    निरंतर हँसते रहते हैं

    नए दोस्त बनाते हैं

    उनसे

    गले लग कर मिलते हैं

    साफ़ दिल का

    होते हुए भी मनों में

    शक पैदा करते हैं

    शक ने दुनिया को मारा

    हमको भी मारे

    तो क्या फर्क पड़ता

    फिर झुलसे चेहरे पर

    नया चेहरा चढ़ा लेंगे

    मन में रोते रहेंगे

    दिखाने को हँसते रहेंगे

    22-01-2012

    72-72-01-12

    ReplyDelete
  3. sorry .forgot to admre your creation,
    very nice

    ReplyDelete
    Replies
    1. koi baat nahi nirantar ji ,shukriya jo aap ne meri rachna pasnd aaee

      Delete
  4. साँस अभी बाकी है, आस अभी बाकी है...

    बहुत सुन्दर..

    ReplyDelete
  5. बहुत खुबसूरत रचना अभिवयक्ति.........

    ReplyDelete
  6. कहर और बरपा ऐ जिंदगी
    मुझ में हौसलों की कमी नहीं
    हौसला भर देने वाली,जोशीली रचना।

    ReplyDelete
  7. बहुत सुन्दर..
    ताकतवर रचना...

    ReplyDelete
  8. अभी मेरी पीठ में, खंज़र कुछ
    और समा सकते है, ना रुक

    कहर और बरपा ऐ जिंदगी
    मुझ में हौसलों की कमी नहीं

    बहुत सुंदर व मार्मिक भाव।

    ReplyDelete
  9. बहुत सुंदर कविता। मन को छू गयी । मेरे पोस्ट पर आपका स्वागत है । धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  10. अभी मेरी पीठ में, खंज़र कुछ
    और समा सकते है, ना रुक

    कहर और बरपा ऐ जिंदगी
    मुझ में हौसलों की कमी नहीं \

    wah ......kya khoob likha hai ....sachmuch jindgi emthaan leti hai.

    ReplyDelete
  11. कहर और बरपा ऐ जिंदगी
    मुझ में हौसलों की कमी नहीं

    बहुत गहरी बात कह दी आपने इस रचना के माध्यम से।
    सच है, साहस ही जिंदगी है।

    ReplyDelete
  12. "लडखडा तो गए है कदम मगर
    अभी पाँव ने छोड़ी जमी नहीं"

    बहुत खूब!

    ReplyDelete
  13. कहर और बरपा ऐ जिंदगी
    मुझ में हौसलों की कमी नहीं


    बहुत सुंदर बात कही है. ऐसे समय ही असली पहचान होती है आदमी की.

    ReplyDelete
  14. .

    कहर और बरपा ऐ जिंदगी
    मुझ में हौसलों की कमी नहीं

    आपके हौसलों को सलाम !
    ज़िंदादिली से भरपूर प्रेरक रचना के लिए आभार !


    दुआएं हैं, आपकी ज़िंदगी तीर नहीं फूल बरसाए… आमीन !

    शुभकामनाओं सहित

    ReplyDelete
  15. हौसले से भरपूर रचना को नमन

    ReplyDelete
  16. बहुत सुन्दर आशावादी कविता |
    आशा

    ReplyDelete
  17. बहुत सुंदर कविता
    मन को छू गयी ।

    ReplyDelete
  18. हौसला हो तो जिंदगी को भी चैलेन्ज किया जा सकता है ..बहुत खूबसूरत रचना

    ReplyDelete
  19. बहुत खूब.......शानदार हैं सारे शेर|

    ReplyDelete
  20. Sundar rachna..Ek se badhkar ek sher...

    मेरे ब्लॉग में भी पधारें..
    मेरी कविता

    ReplyDelete
  21. कहर और बरपा ऐ जिंदगी
    मुझ में हौसलों की कमी नहीं

    वाह क्या जज्बा है ...बहुत सुन्दर !!!

    ReplyDelete