दीपावली में दिल नहीं दिए जलाइये
फुलझड़ी सी मुस्कान चेहरे पर जगाइए
किसी आंगन में गर दिखे अँधेरा
कुछ रौशनी, कुछ मुस्कांनें दे आइये
सब मित्रों को शुभकामना सन्देश पहुचाइए
दुश्मनों से भी प्यार से हाथ और दिल मिलाइए
मिलावटी है मिठाई जरा कम ही खाइए
मन की मिठास को सब में बाँट आइये
दिवाली पर ही होता माँ लक्ष्मी का जन्म दिवस
भाव के उपहार दीजिये उन्हें , झोली मत फैलाइए
दिवाली पर दिल नहीं दिए.............
फुलझड़ी सी मुस्कान चेहरे पर जगाइए
किसी आंगन में गर दिखे अँधेरा
कुछ रौशनी, कुछ मुस्कांनें दे आइये
सब मित्रों को शुभकामना सन्देश पहुचाइए
दुश्मनों से भी प्यार से हाथ और दिल मिलाइए
मिलावटी है मिठाई जरा कम ही खाइए
मन की मिठास को सब में बाँट आइये
दिवाली पर ही होता माँ लक्ष्मी का जन्म दिवस
भाव के उपहार दीजिये उन्हें , झोली मत फैलाइए
दिवाली पर दिल नहीं दिए.............
No comments:
Post a Comment