बहारों के आने मे वक़्त तो लगता है
खिज़ाओं के जाने मे वक़्त तो लगता है
मगर अब तो ज़िंदगी गुलज़ार है मेरी
सारे जहाँ की खुशियाँ ताबेदार है मेरी
ना जाए यह खुशिया ,यहीं थम सी जाए
अब तो यही चाहत,लगातार है मेरी
मगर यह है चाहत ,नियम तो नही यह
बहारों को एक दिन तो जाना ही होगा
खिज़ाओं को वापस तो आना ही होगा
यह चक्र तो यूँ ही चलता है सदा
एक आता है तो एक लेता है विदा
तो फिर क्यू ना खुद को नियती चक्र के लायक बना लूँ मैं
दुख और सुख के मध्य की अवस्था को पा लूँ मैं
खिज़ाओं के जाने मे वक़्त तो लगता है
मगर अब तो ज़िंदगी गुलज़ार है मेरी
सारे जहाँ की खुशियाँ ताबेदार है मेरी
ना जाए यह खुशिया ,यहीं थम सी जाए
अब तो यही चाहत,लगातार है मेरी
मगर यह है चाहत ,नियम तो नही यह
बहारों को एक दिन तो जाना ही होगा
खिज़ाओं को वापस तो आना ही होगा
यह चक्र तो यूँ ही चलता है सदा
एक आता है तो एक लेता है विदा
तो फिर क्यू ना खुद को नियती चक्र के लायक बना लूँ मैं
दुख और सुख के मध्य की अवस्था को पा लूँ मैं
No comments:
Post a Comment